28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर की गई कार्रवाई, अवर अभियंता अशोक कुमार निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ में रुचि न दिखाने वाले और कार्य में लापरवाही बरतने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अवर अभियंता अशोक कुमार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, मऊ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अशोक कुमार 33/11 केवी उपकेंद्र मादीसिपाह, विद्युत वितरण खंड-तृतीय घोसी पर तैनात थे। निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने अवर अभियंताअशोक कुमार को उपकेंद्र पर उपस्थित पाया और न ही प्रचार-प्रसार संबंधी बैनर उपकेंद्र पर लगाया गया था। जिसके बाद अशोक कुमार की विभागीय कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वो के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं शिथिलता पाई गई। साथ ही उपभोक्ताओं के हित में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ के आयोजन के प्रति उदासीनता एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर 12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक 1 सप्ताह का ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए केंद्र में ही शिविर लगाए गए हैं, जिसमें उपभोक्ताओं की विधुत संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही अधिकारीयों को अब उपभोक्ताओं की किसी भी समस्या के लंबित रखने की प्रवृत्ति से बाहर निकलना होगा और जनता की सेवा में तत्परता के साथ कार्य करना होगा। इसके निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कार्यो में शिथिलता पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें