28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब ‘बस्तर’ में फिर साथ नजर आएगी विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन जोड़ी

एजेंसी | विपुल अमृतलाल शाह ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हिंदी सिनेमा जगत  में उनका अहम योदगान है। हाल ही में उन्होंने और सुदीप्तो सेन की जोड़ी ने मिलकर द केरल स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्म दी है। अब इस जोड़ी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम है ‘बस्तर’। यह फिल्म भी असल कहानी पर आधारित बताई जा रही है।

द केरल स्टोरी’ की ये मश्हूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जोड़ी ने एक अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ अपने दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसमें देखा जा सकता है कि शांतिपूर्ण माहौल के बीच फिल्म का टाइटल लाल रंग से रंगा हुआ है। फिल्म का यह अनाउंसमेंट पोस्टर नक्सली कहानी पर आधारित लग रहा है, जिसने लोगों के अंदर एक उत्सुकता भी पैदा की है। हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन लोग इसको लेकर उत्साहित हो रहे हैं।

फिल्म के अनाउंसमेंट पोस्टर पर लिखा है, एक और सच्चाई जो देश को चौंका देगी, छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।’ इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है, जो कि 5 अप्रैल 2024 है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें