28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत,10 लोग घायल

एजेंसी | गुजरात में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास कार और बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही नडियाद, आणंद, उत्तरसंडा, विधानगर से 108 की पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं।

ओवर स्पीड कार के अचानक डिवाइडर कूद कर रॉन्ग साइड में आने से हादसा हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए नडियाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को वडोदरा एसएसजी असपताल में ले जाया गया है। कार के कांच के पास एमएलए गुजरात लिखी हुई नेम प्लेट मिली है। हालांकि, ये कार किसकी है, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

वहीं, अहमदाबाद शहर में सोमवार को तीन मंजिला जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पांच अन्य लोगों को मौके से बचाया गया है। नवरंगपुरा के पुलिस निरीक्षक ए. ए. देसाई ने बताया कि मीठाखाई गाम इलाके में लगभग 60 साल पुरानी जर्जर इमारत सुबह करीब सात बजे ढह गई। उन्होंने कहा कि ध्वस्त इमारत के मलबे में फंसे विनोद दकनिया (57) को बाहर निकाला गया। वह करीब दो घंटे तक मलबे में दबा पड़ा था।” अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एक बच्चे समेत पांच अन्य लोगों को बचा लिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें