28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

AIMIM प्रत्याशी ने अपने विधान सभा क्षेत्र में फूँका चुनावी बिगुल 



अम्बेडकरनगर, NOI। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के भूलेपुर गाँव में आज एमआईएम के प्रत्याशी इरफ़ान पठान ने जनसभा किया। श्री पठान ने अपनी शुरूआती जनसभा के माध्यम से समाजवादी पार्टी को सीधा निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह या अखिलेश यादव मुस्लिमों के मसीहा नहीं हैं बल्कि मुसलमानों के मसीहा 14 सौ साल पहले ही आ चुके हैं। सभा के माध्यम से उन्होंने आम मुस्लिमों से अपील किया किया ऐसे लोगों को मसीहा कहना बन्द कीजिये जो आपकी भावनाओं को कुरेदकर सिर्फ और सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते चले आ रहे हैं। श्री पठान ने विधायक अजीमुलहक पहलवान को भी अपने निशाने पर लेटे हुए कहा कि दावत खाने और माला पहनने से मुस्लिमों का भला नहीं होने वाला है बल्कि उनके विकास के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान के गाँव भूलेपुर में एमआईएम प्रत्याशी की जनसभा के साथ टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें