नई दिल्ली, एजेंसी । एअर इंडिया में 10वीं पास युवाओं की जरूरत है। एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने 166 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। कंपनी में स्टोर एजेंट, ऑफिस एजेंट, यूटिलिटी एजेंट कम ड्राइवर इत्यादि पदों पर भर्तियां होनी है। आवेदन करने के लिए 10वीं पास सर्टिफिकेट व स्नातक डिग्री (पदों के अनुसार) होना अनिवार्य है।
स्टोर व ऑफिस एजेंट पदों के लिए न्युनतम 30 वर्ष व अन्य पदों के लिए न्युनतम 28 वर्ष चाहिए। GEN/OBC वर्ग 500 रुपये देकर तथा SC/ST/PH वर्ग नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट ‘www.airindia.in’ से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें। फिर डीडी व अन्य निर्धारित दस्तावेजों को संलग्न कर दिए गए पते पर भेज दें।