28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

यूपी में प्रदूषण के कारण घनी धुंध, नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 772

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। जिसके प्रदेश के शहरों में धुंध दिखाई दे रही है। वहीं लोगों को अधिक प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन व  साँस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है।

नोएडा में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 772 है। वहीं मुरादाबाद में प्रदूषण के कारण घनी धुंध दिखाई दे रही है। एक युवक ने बताया कि प्रदूषण बहुत ज्यादा है। जिसकी वजह से आंखों में दिक्कत महसूस हो रही है। युवक ने कहा कि पूरे शहर में धुंध है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

मुरादाबाद की नहीं यह समस्या लगभग पूरे प्रदेश में दिखाई दे रही है। लखनऊ व कानपुर में प्रदूषण के कारण धुंध दिखाई दी। कानपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि प्रदूषण बहुत ज्यादा हो गया है। खुद को जितना बचा सकते हैं उतना बचा रहे हैं उसके बाद ईश्वर के हाथ में है। अलीगढ़ में भी प्रदूषण के कारण घनी धुंध दिखाई दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें