नई दिल्ली, एजेंसी । रिलांयस जियो के आने के बाद डाटा वार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जियो को टक्कर देने के लिए एयरयेल ने मात्र 145 रुपये और 349 रुपये के दो 3जी/4जी डाटा वाले प्लान लॉन्च करने वाला है।अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 145 और 349 रुपये वाले दोनों प्लान में आपको 14GB 3G/4G का डाटा पूरे 1 महीने के लिए के लिए मिलेगा। इसके अलावा 1 महीने तक वॉयस कॉलिंग भी फ्री रहेगी।
क्या है प्लान ?
145 रुपये वाले प्लान में केवल एयरटेल से एयरटेल पर अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग रहेगी, जबकि 349 रुपये वाले पैक में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री होगी, हालांकि इस प्लान के तहत आप एक दिन में सिर्फ 500 एमबी डाटा ही यूज कर पाएंगे। दोनों प्लान में 14 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 1 महीने तक होगी। हालांकि यह प्लान कब लॉन्च होगा इसकी फिलहाल कोई अधिकारिक सूचना नहीं है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही एयरटेल ने पूरे देश में रोमिंग फ्री की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल 2017 से लागू होगी। इससे पहले एयरटेल का एक 1199 रुपये का प्लान था जिसमें एक महीने के लिए 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग होती थी।