28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

एयरटेल-वोडा के बाद रिलायंस जियो ने भी महंगें किए अपने टैरिफ प्लान, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली। एयरटेल और वोडाफोन के बाद रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है। जो नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इसमें डेटा प्लान, अनलिमिटेड प्लान के साथ ही जियोफोन प्लान भी शामिल हैं। रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान की कीमतों में करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

जियोफोन के 75 रुपये वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 91 रुपये देने होंगे। इस प्लान में 3 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 50 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। वहीं जियों के 129 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में आएगा। इस प्लान में मंथली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

जियों के 149 रुपए वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 179 रुपए खर्ज करने होगें। इस प्लान में डेली 1 जीबी डेटा के सथ 100 एसएमएस 24 दिनों के लिए वैध रहेंगे। वहीं जियो ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा के लिए 249 रुपये की बजाय 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही डेली 200 एसएमएस ऑफर किए जाएंगे। जियो के 365 दिनों की वैधता वाला 2399 रुपये वाले प्लान के लिए ग्राहकों को अब 2879 रुपये देने होंगे। इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स में 51 रुपये वाला डेटा एड-ऑन प्लान 61 रुपये में आएगा। इस प्लान में 6 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। वही 101 रुपये वाला डेटा एड-ऑन प्लान 121 रुपये में आएगा। इस प्लान में 12 जीबी डेटा दिया जा रहा है। जबकि जियों के 50 जीबी वाले डेटा प्लान 301 रुपये का हो गया है, जो पहले तक 251 रुपये में मिलता था।

बता दें कि इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया जा चुका है। एयरटेल और वोडा की तर्ज ही पर जियों ने भी प्लान की कीमतों में इजाफा किया है।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें