28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

अखिलेश ने एक बार फिर बीजेपी पर किया हमला- अयोध्या में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, जिनके मकान लिए गए उन्हें नहीं मिला सही मुआवजा

एजेंसी | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले दुकान और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिए बिना उजाड़ा जा रहा है। भाजपा सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।

शुक्रवार को अखिलेश यादव को प्रदेश मुख्यालय में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने ज्ञापन सौंपे। साथ ही उचित मुआवजा दिलाने के लिए उनसे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। अखिलेश ने सपा सरकार बनने पर अयोध्या में जमीनों की अवैध रजिस्ट्री की जांच कराने का भरोसा दिया।

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा राज में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रवासियों को उजाड़ दिया तो उनके पुनर्वास का क्या होगा। वे अपने पशुधन लेकर कहां जाएंगे। राम मंदिर के निर्माण में जिनकी जमीने-मकान लिए जा रहे है उन्हें पर्याप्त मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किसानों को बाजार भाव पर मुआवजा दिया गया था। इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, पवन पाण्डेय पूर्व मंत्री, किरन पाल कश्यप पूर्व मंत्री आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें