28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

अखिलेश ने जौनपुर में कहा, सपा प्रत्याशी की होगी रिकाॅर्ड मतों से जीत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को जौनपुर में सातवें चरण का प्रचार करने के लिए जौनपुर पहुंचे। उन्होंने शाहगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

सपा प्रमुख ने कहा कि अब तक के चुनाव में सपा के पक्ष में धुआंधार वोटिंग हुई है। इस बार धुआं वाले धुआं-धुआं हो जाएंगे। दावा किया कि सपा प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि कहने को तो भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन काम और वादे सबसे झूठी पार्टी वाले हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा शासनकाल में जो एंबुलेंस चलाई थी उसे बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दी। बाबा जी ने डायल 100 को भी बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 11 लाख पद खाली है। सत्ता में आने पर भर्ती निकाली जाएगी। सरकार बनेगी तो 24 घंटे बिजली दी जाएगी और 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। किसानों की सिंचाई माफ होगी, नौकरी और रोजगार के अवसर दी जाएगी। जरूरत पड़ेगी तो जौनपुर को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को नींद नहीं आ रही है। पांचवें चरण में तो भाजपा के लोग शांत हो गए हैं। 6वें में उनकी भांप निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने के लिए वोट मांगने के लिए वोट मांगने आए हैं। सपा प्रमुख कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं हम परिवादी लोग है। उन्होंने बलिया में 15 बार इस शब्द का इस्तेमाल किया था। हम कहते हैं कि हम परिवार वाले लोग हैं और बाबा मुख्यमंत्री को सलाह देते हैं, जब जाना तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेते जाना। हालांकि वे 11 मार्च को गोरखपुर के लिए लखनऊ से टिकट बुक करा लिए हैं।

जौनपुर में अखिलेश यादव ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कहा कि दुनिया के बाकी देश अपने नागरिकों को लेकर चले गए, क्या भारत सरकार सो रही थी? हजारों की संख्या में आज भी बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं जिसके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें