लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है। जो लोग इतने दिनों से किसानों की आवाज को नहीं सुन सके। आने वाले समय में कोई भी आंदोलन करेगा तो वो उसे कुचलने का काम करेंगे।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा को 2024 की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें 2022 में जनता के सवाल का जवाब देना चाहिए। महंगाई क्यों बढ़ी? पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़े? किसानों की आय अब तक क्यों नहीं बढ़ी? युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिले?
उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग से वोटरों की मतदाता सूची करने करने को भी कहा। उन्होने कहा कि बढ़ने और कटने वाले वोटरों के नाम की सूची चुनाव आयोग ने जारी नहीं की है। जबकि चुनाव आयोग को सूची जारी करनी चाहिए ताकि हम जान सकें कि कौन से वोट बढ़े हैं और कौन से वोट कटे हैं।