28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

अखिलेश यादव व सपा नेता आजम खान ने लोकसभा के दिया इस्तीफा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा नेता आजम खान के विधायकी या सांसदी छोड़ने को लेकर बनी दुविधा आज साफ हो गई है। सपा से दोनों नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया गया। पार्टी नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अखिलेश यादव को लगा कि यूपी की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका विधानसभा में रहना जरूरी है इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार की दोपहर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट से सांसद चुने गए थे। अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से जीते थे। वहीँ आजम खान रामपुर सीट से विधायकी जीती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें