28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला- बीजेपी ने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया

एजेंसी |सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में लगातार शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहपुर में भी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में अखिलेश यादव मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से हमें मुकाबला करना होगा. बीजेपी से हमें बेहतर मेहनत करनी होगी. इसी के साथ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योग दिवस पर मुख्यमंत्री का योग सभी ने देखा. उन्हें अनुलोम-विलोम से काम चला लेना चाहिए था.

बीजेपी ने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया. आगे उन्होंने ये भी कहा किफतेहपुर का विकास नहीं किया गया. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ आई है. कई जिले सूखा की चपेट में आ गए हैं.
पर्यावरण को बचाने के लिए हम लोग काम करेंगे.जब भी सरकार में आएंगे पर्यावरण के लिए काम होगा.

रोड मैप बनाकर इस पर काम किया जाएगा. भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने वाले तिरंगा लगा रहे. आज वो घर-घर तिरंगा लगा रहे है. भारत छोड़ो आंदोलन बीजेपी दूसरी तरफ से चला रही. इनके मालदार लोग बैंक से पैसा लेकर देश छोड़ चले जाते हैं.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें