लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इस बीच मंगलवार को गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए लाल टोपी वालों को यूपी के लिए खतरे की घंटी बता दिया था। जिस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि लाल रंग तो हनुमान जी का है। इस तरह यूपी चुनाव में अब टोपी पॉलिटिक्स के बाद हनुमान जी की भी एंट्री हो गई है।
अखिलेश यादव ने संसद भवन परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि ये नई भाषा नहीं है। लाल टोपी और लाल रंग के बारे में यूपी के सीएम पहले भी बोल चुके हैं। लाल रंग भावनाओं का है। भाजपा भावनाएं नहीं समझती। हर एक के जीवन में लाल रंग है। जीवन तभी है जब लाल रंग उसमें है। लाल रंग क्रांति और बदलाव का भी है। सुंदरता को बढ़ाने वाला रंग है। जो इसे इस्तेमाल करता है वो अच्छा दिखता है। ये सद्भावना का भी रंग है। भगवान और देवी देवताओं में भी लाल रंग दिखता है। हनुमान जी का रंग लाल है। सूरज का रंग लाल है। लाल रंग रिश्तों का है। शायद रिश्ते बीजीपी नहीं समझती है। इसके पहले कल भी अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के तंज पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मंगलवार को मेरठ में संयुक्त रैली हुई थी। इसी दौरान गोरखपुर में पीएम मोदी ने लाल टोपी को यूपी के लिए खतरे की घंटी बताया तो अखिलेश ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई। अखिलेश ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा-‘भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोज़गारी-बेकारी का, किसान-मज़दूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में कहा था कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी हैं। पीएम ने किसी दल का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि लाल टोपी वालों को सत्ता लोगों के विकास के लिए नहीं बल्कि अवैध कब्जे, माफियाओं और आतंकियों को छुड़ाने के लिए चाहिए। गोरखपुर में खाद कारखाना, एम्स और आरएमआरसी भवन के रूप में 10 हजार करोड़ की सौगात देने बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं बिना नाम लिए विपक्ष पर करारे हमले किए। पीएम ने कहा कि लाल टोपी वालों को सत्ता लालबत्ती के लिए चाहिए, उन्हें भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरियां भरनी हैं। ये यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। गौरतलब है कि लाल टोपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान मानी जाती है।