लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व उनकी एक बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। डिंपल यादव के नमूने की जांच एक निजी लैब में की गई थी।
डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने बुधवार को बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। फिलहाल दोनों लखनऊ स्थित घर में होम आइसेलोशन में है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट लैब में कोरोना जांच हुई थी। इसमें परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। कल और आज हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डिंपल यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे कोविड पॉजिटिव हैं। उन्होंने लिखा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से अलग कर लिया है। आगे लिखा कि हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की बेटी के बुखार आने पर मंगलवार को उसका टेस्ट हुआ था। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद जब परिवार से जुड़े अन्य लोगों का कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिंपल यादव का सैंपल लिया गया तो बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।