28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

अखिलेश की प्रवक्ताओं संग मीटिंग हुई खत्म कहा बीजेपी हिन्दू मुस्लमान के बजाय महंगाई और बेरोजगारी पर बात करे

एजेंसी | चुनाव नजदीक आते ही जहां सभी राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी भी आगामी लोकसभा चुनाव में नए रणनीति के साथ लड़ने की योजना बना रही है। जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रदेश पार्टी कार्यालय पर प्रवक्ताओं को के साथ बड़ी बैठक की। जिसमें अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के हिंदू-मुस्लिम एजेंडे से रहें सतर्क रहे और डिबेट में संभलकर प्रतिक्रिया दें।

प्रवक्ताओं को निर्देश देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एजेंडे के बजाय महंगाई और बेरोजगारी पर करें चर्चा। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी पर जमकर रखें अपने विचार। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं इसीलिए मंदिर मस्जिद का राग छेड़ा जा रहा, इसपर बोलने पर एहतियात बरते।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दमखम से जुट गई है। इसी क्रम मे अखिलेश यादव ने आज बड़ी बैठक बुलाई थी। बैठक में यूसीसी, ज्ञानवापी समेत कई चर्चित मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड तय किया गया। अखिलेश यादव पार्टी प्रवक्ताओं के सामने अपने मुद्दों की तस्वीर तय की। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी पर दिए गए बयान के बाद की लाइन लेंथ तय हुयी। विपक्षी गठबंधन के बीच कांग्रेस समेत अन्य दलों पर दी जाने वाली प्रतिक्रिया पर भी निर्देश दिए गए।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें