28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवा कर जांचें करवाई और दवायें बटवाई

*ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवा कर जांचें करवाई और दवायें बटवाई*
लखनऊ,डालीगंज स्थित मस्जिद ए दारे हरम के मैदान में (अकरम बिरियानी के पीछे) मोहम्मद जावेद (पूर्व पार्षद) साहब की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 200 लोगों की नेत्र जांच ई सी जी जांच पी एफ टी थायराइड जांच यूरिक एसिड जांच शुगर जांच डेंगू जांच आदि हुई और मरीजों को दवाएं निशुल्क दी गई
इस मौके पर फोरम के जिम्मेदार जनाब मोहम्मद मियां साहब ने कहा फोरम के बुनियादी मकसद में से एक यह भी है इंसान की खिदमत की जाए एक दूसरे की फिक्र करें खुशी और गम में एक दूसरे के साथ शरीक हो यह चीज समाज को मजबूत करती है फोरम के डॉक्टर रियाज अहमद साहब ने तमाम डॉक्टर्स(डॉ मीना पांडेय, डॉ,गुंचा खान डॉ तौसीफ अहमद डॉ महमूद हुसैन डॉ अब्दुल मजीद) फार्मासिस्ट हुसैन अहमद साजिद मलिक मोहम्मद जैद, विपिन श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव जिन्होंने अपना वक्त दिया और वह लोग जिन्होंने हर तरह से मदद की हम उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और कहां यह फोरम जिसको हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलाई ने इंसान को इंसान से जोड़ने, प्यार और मोहब्बत आम करने और देश से नफरत मिटाकर प्रेम और भाईचारा कायम करने के लिए बुनियाद रखी। इस मौके पर मोहम्मद आसिफ मोहम्मद शोएब मोहम्मद जुनैद इसरार हुसैन शफक अलवी मौलाना अरशद नदवी मोहम्मद जैद अशद अंसारुल और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें