28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

AMU छात्र संघ अध्यक्ष फैज़ुल हसन के प्रथम बहराइच आगमन पर होगा स्वागत 

बहराइच- मो इरफ़ान शाहिद- NOI| ​अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराने के बाद बहराइच के लाल फैज़ुल हसन के प्रथम जनपद अगम पर टीम ऑसरा द सपोर्टिंग हैण्ड फाउंडेशन की ओर से होगा भव्य स्वागत ।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद जीत हासिल कर बहराइच का गौरव बढ़ाने वाले फैज़ुल हसन के 3 जनवरी को अपने गृह जनपद अगम पर सामजिक संस्था ऑसरा द सपोर्टिंग हैण्ड फाउंडेशन द्वारा नगर की सीमा गोलवाघट पर भव्य स्वागत समारोह की तैयारी की रूप रेखा संस्था के अध्यक्ष सय्यद अकरम आज़ाद एडवोकेट के दरगाह शरीफ स्थित आवास पर समस्त टीम ऑसरा के मेंबरों की मौजूदगी में तय की गयी।
जिसमे दिनांक 3 जनवरी प्रातः 11 बजे ए.एम्.यु छात्र संघ अध्यक्ष फैज़ुल हसन का फूल मालाओं से टीम ऑसरा द्वारा भव्य स्वागत किये जाने का निर्णय लिया गया । 

सम्मान समारोह  को लेकर संस्था अध्य्क्ष सय्यद अकरम आज़ाद एडवोकेट के आवास पर टीम ऑसरा के सचिव अदील अहमद , कोषाध्यक्ष ज़ियाउल्लाह हाश्मी , एवं कार्यकारिणी सदस्यगण सय्यद ज़ुहैब अहमद , शाहिद असलम , मोहम्मद हनी खान, डॉ विकास डीप वर्मा , वक़ार अहमद , रफ़ीक अहमद , नूर ख़ान , ज़ीशान सिद्दीकी , प्रशांत कन्नौजिया , आदि शहर के युवागण मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें