28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

सपा ने जारी की 3 उम्मीदवारों की एक और सूची, अभिषेक मिश्रा को सरोजनी नगर से मिला टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को और तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर में फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि पल्लवी पटेल को डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ सिराथू विधानसभा सीट से उतारा है।

 

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से सपा ने टिकट दिया गया है। इससे पहले वह लखनऊ की उत्तर सीट से चुनाव लड़ें थे। इस बार उनकी जगह सीएम योगी को लखनऊ विश्वविद्यालय में काला झंडा दिखाने वाली पूजा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि सपा से कौशाम्‍बी की सिराथू सीट से उम्मीदवार घोषित पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी और केंद्र में मंत्री अनुपमा की छोटी बहन हैं। वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि पल्‍लवी पटेल के आने से सिराथू विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।

गौरतलब है कि सपा ने एक दिन पहले यानी मंगलवार को 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इस सूची में लखनऊ की छह सीटों के साथ ही उन्नाव की बांगरमऊ , रायबरेली की बछरावां, सुलतानपुर की इसौली और बांदा की बबेरू सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बक्शी का तालाब से पूर्व मंत्री गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ पूर्वी से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ के कैंट से राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें