28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

अतरौली: गृह मंत्री, राज्यपाल व शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ के पैतृक गांव अतरौली लाया गया है। जहां उनके गांव के लोग अपने जनप्रिय नेता का अंतिम दर्शन करेंगे

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा अतरौली पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अतरौली पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री ने कहा जिस दिन राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था, उसी दिन मेरी बाबु जी बात हुई थी। तब उन्होंने यह कहा था कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि बाबू जी का पूरा जीवन यूपी के विकास व गरीब लोगों के लिए समर्पित रहा और देश को बेहतर दिशा दी। बाबू जी के जाने से भाजपा में जो जगह खाली हुई है, उसकी लंबे समय तक भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम का पद त्याग कर दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें