28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

जनपद में इन हॉस्पिटलों के अलावा अगर कोई डिलीवरी कराता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ।

  • सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के जिला अधिकारी अनुज सिंह के बैठक में सीतापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला ने सभी को सूचित किया है कि जिला सीतापुर में 32 प्राइवेट चिकित्सालय जैसे-हरगांव पोलीक्लीनिक, हरगांव सीतापुर, बी0सी0एम0 हास्पिटल खैराबाद सीतापुर, आईकान हास्पिटल लहरपुर, नेशनल हास्पिटल महमूदाबाद, स्वाति सेवा सदन महमूदाबाद सीतापुर, श्यामा हास्पिटल महमूदाबाद सीतापुर, स्वर्णलता मेमोरियल हास्पिटल उरदौली महोली, सीमा हास्पिटल मिश्रिख सीतापुर, मनीष हास्पिटल सिधौली सीतापुर, सांईं जन सेवा चिकित्सालय एवं जच्चा बच्चा केन्द्र सिधौली सीतापुर, हिन्द हास्पिटल अटरिया सीतापुर, जनता सेवा हास्पिटल सिधौली सीतापुर, जय श्री हास्पिटल सिधौली सीतापुर, न्यू सेवा हास्पिटल सिधौली सीतापुर, रंजन प्रिया हास्पिटल सिधौली सीतापुर, डा0 बी0डी0 कपूर मेमोरियल हरदोई चुंगी रोड सीतापुर, ईश्वर मदर एण्ड चाइल्ड केयर सिविल लाइन सीतापुर, सक्षम नर्सिंग होम नियर बस स्टैण्ड सीतापुर, प्रगति नर्सिंग होम जेल रोड सीतापुर, अमृत नर्सिंग होम सिविल लाइन्स सीतापुर, रेनू महेश नर्सिंग होम सिविल लाइन्स सीतापुर, डिवाइन हास्पिटल नियर ऑख अस्पताल सीतापुर, आयुष्मान हास्पिटल सिविल लाइन्स सीतापुर, सीतापुर हेल्थ सेंटर सीतापुर, मेडिसिटी हास्पिटल नियर ऑख अस्पताल सीतापुर, नमरा हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नैपालापुर सीतापुर, लखनऊ सिटी चिकित्सालय नैपालापुर सीतापुर, रेजेन्सी हास्पिटल निकट रेखा गोयल हास्पिटल सीतापुर, जीवन ज्योति हास्पिटल निकट काशीराम कालोनी सीतापुर, ग्लोबल हास्पिटल आनन्द नगर सीतापुर, जनता हास्पिटल सीतापुर नवीन चौक सीतापुर तथा जय मॉ कमला हास्पिटल हरदोई चुंगी सीतापुर में प्रसव सुविधा देने के लिये रजिस्टर्ड है ।इनके अलावा अगर कोई भी चिकित्सालय प्रसव करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ क्लीनिक इस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें