28 C
Lucknow
Thursday, June 1, 2023

अनीस मंसूरी की मुस्लिमों से अपील, कहा- आर्मी का हिस्सा बनों, ठुकराओ मत सुरक्षित बनों

लखनऊ। अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने मुस्लिमों से अपील की है। उन्होंने कहा कि ए मेरे मुस्लिम भाइयों आर्मी का हिस्सा बनो ठुकराओ मत मज़बूत और सुरक्षित बनो।

अनीस मंसूरी ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए वेतन का भी जिक्र केते हुए बताया है-
पहला साल का वेतन 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल का वेतन 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल का 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000

उन्होंने कहा कि कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए चार सालों में मिलेंगे, उसके बाद रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार। अनीस मंसूरी ने आगे कहा कि बाबू, जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है। मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।

आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। समझिए मोदी जी सरकारी पैसों से 4 साल आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ में इतने सारे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, 12वीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी।

उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा, या नहीं तो इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के साथ गल्फ़ तो है ही, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि ये समझिए कि आप के लिए बल्क में आर्मी तक नहीं पहुँचने का जो आरक्षण था अब वो ख़त्म हो चुका है।

अपना मुस्तक़बिल सुरक्षित कीजिए और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपए कम नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave a Reply