28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

एप्पल कंपनी भी लॉन्च करेगी अपना एआई चैटबॉट, ChatGPT को देगी टक्कर

एजेंसी | पिछले छह महीने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटटूल का दौर चल रहा है। ChatGPT जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) ने मार्केट में तहलका मचा रका है। ChatGPT की टक्कर में गूगल Bard और माइक्रोसॉफ्ट Bing जैसे चैटटूल भी लॉन्च हो गए हैं। अब खबर है कि एपल भी अपने एआई चैटटूल पर काम कर रहा है जिसे Apple GPT नाम से लॉन्च किया जाएगा, हालांकि एपल ने Apple GPT की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल तक Apple GPT की लॉन्चिंग हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एआई चैटटूल के मामले में एपल अन्य टेक कंपनियों के मुकाबले पीछे है। रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने अपने इस एआई मॉडल का कोड नेम Ajax रखा है। Apple GPT काफी हद तक चैटजीपीटी की तरह होगा और तमाम विषयों पर आपके सवालों के जवाब देगा।

Ajax का फ्रेमवर्क Google Jax से एक ग्रेड ऊपर होगा। खबर यह भी है कि अपने Apple GPT के लिए एपल गूगल के साथ काम कर रहा है। Apple GPT के लिए एपल गूगल क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है। गूगल की क्लाउड सर्विस के अलावा एपल अमेजन वेब सर्विस (AWS) का भी इस्तेमाल कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने Ajax पर पिछले साल से ही काम कर रहा है। यह कंपनी का पहला मशीन लर्निंग वाला प्रोडक्ट होगा। अभी इसकी खबर नहीं है कि एपल अपने इस एआई मॉडल को ट्रेंड करने के लिए यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें