28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

आशुतोष मिश्रा बने आम आदमी पार्टी भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में आम आदमी पार्टी अपने सदस्यता अभियान में निरंतर प्रगति और तेजी से आगे बढ़ते हुए नजर आ रहा है । आज लोहार बाग निवासी आशुतोष मिश्रा एडवोकेट जोकि काफी सामाजिक सेवा में काफी सक्रिय रहते हैं व पूर्व में अपनी सेवा वायु सेना में भी दे चुके हैं आज उनको जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल की मौजूदगी में आम आदमी भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

 

मनोनीत होने के बाद आशुतोष मिश्रा ने बताया इस समय सरकार और अफसरशाही दोनों ही अपने कर्तव्यों से हटकर कार्य कर रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर सत्ता पक्ष गरीबों की तरफ उनकी समस्याओं की तरफ देखना नहीं जा रहा है वहीं अफसर शाह गरीबों का खून चूसने पर आमादा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों से लेकर के जिले स्तर पर कई जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला सीतापुर में एक विशेष अभियान चलाएंगे। साथ ही में आशुतोष मिश्रा ने बताया जो कि वह कानून की भी पढ़ाई कर चुके हैं इसलिए समाज के गरीबों के लिए जिनके पास पैसे की वजह से न्याय नहीं मिल पा रहा है उनको न्याय दिलाने का भी कार्य वह निरंतर अपनी यथाशक्ति से करते रहेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल। नोमान खान रामकिशोर श्रीवास्तव। हिमांशु विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें