बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद की कोतवाली नानपारा के नए प्रभारी निरीक्षक ने अपने पूरे दलबल के साथ नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह दुकानदारों से रूबरू हुए और कहा किसी को कोई समस्या होती है तो वह हमसे संपर्क करें अब किसी भी व्यापारियों को भटकने व थाने का चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है, सभी मामले का तुरंत निपटारा किया जाएगा। इससे पूर्व में जो इंसानियत का हनन होता था वह नये प्रभारी निरीक्षक के आने से खत्म होगा।
सूत्रों से पता चला है एक महिला रुखसार जहां पुत्री रसीद अहमद मोहल्ला मिरयासी निवासी टोला ने कहा है कि आज दिनांक से 10 दिन पूर्व में तीन तलाक के मामले में कोतवाली नानपारा प्रार्थना लेकर पहुंची लेकिन पूर्व में तैनात कोतवाल नानपारा ने मेरा मुकदमा ना लिखा और ना मेरी फरियाद सुनी अब लगता है ऊपर वाले ने मेरी दुआ सुन ली नए प्रभारी निरीक्षक नानपारा से अभी बहुत खुश हैं।
नफीस अहमद व शहबाज़ अहमद की रिपोर्ट