दीपावली के शुभ अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अली व सचिव श्री इसरार अली व सीनियर कोच एजाज अली कोच शाकिर अली सागर आर्य सरताज सिद्दीकी आकाश कनोजिया नित्यानंद पासवान गोविंद मिश्रा आशु कनौजिया आदि ने दीप से ताइक्वांडो अरीना बनाकर प्रज्वल करने के उपरांत पूजा कराई गई !
पूजा मे बहराइच के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ी के लिए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई !
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव श्री इसरार अली ने सभी पदाधिकारियों वा कोच और समस्त खिलाड़ियों को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी !