28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

बहराइच के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 मेडल पर किया कब्जा

एजाज अली (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

महाराजा अग्रसेन मोती नगर लखनऊ में रामजस हाल में खेली गई प्रतियोगिता में बहराइच के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइट मैं तानिया एकता वर्मा व तरंग स्वर्ण पदक हासिल किया बुशरा हाशमी नव्या सिंह प्राची शुक्ला कास्य  पदक हासिल किया इसके अलावा तेजना पंडित, भावेश, नूर अली, पियूष शुक्ला, शौर्य प्रताप सिंह, इकरा ,शिखा, नरगिस, त्रंबकेश्वर, दुर्गेश्वर, आध्या गुप्ता, आदिम श्रेया जैन आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

वहीं पर पुनसे मे कादंबरी पटेल नित्या पाठक राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रही वही नव्या सिंह अपने कैटेगरी में दूसरे स्थान हासिल कर बहराइच का नाम रोशन किया !

यू पी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा ने सभी को आशीर्वाद देते हुए बधाई दी !

इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव इसरार अली ने अध्यक्ष /कोच एजाज अली सकिर् अली सागर आर्य को एवं समस्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दिया !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें