मुंबई:270 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई भारत की अब तक की सबसे महंगी मूवी ‘बाहुबली-2’ आज रिलीज हो गई है। इसी के साथ ही पहले पार्ट के रिलीज के 22 महीने बाद अब लोगों को इसका जवाब भी मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…? वैसे एक लाइन में इसका जवाब ये है कि कटप्पा ने राजमाता शिवगामी के कहने पर बाहुबली को मारा था। मूवी में इसका कारण डिटेल में बताया गया है। बाहुबली की शुरुआती स्क्रिप्ट में कटप्पा द्वारा बाहुबली को मारे जाने का प्लान नहीं था। इस सीन की जगह कहानी कुछ और ही थी।
– बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी मूवी की कहानी लिख चुके कहानीकार विजयेंद्र ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया, ‘पहले हमनें कटप्पा और बाहुबली के इस ड्रामैटिक सीन को कहानी में ऐड नहीं किया था। लेकिन जब मूवी क्रू ने फिल्म में ड्रामा ऐड करने को कहा, उसके बाद ये सीन सबसे आखिरी में जोड़ा गया।’
– ‘अगर ड्रामे की डिमांड ना होती तो शायद ये सवाल वायरल ना हो पाता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…? आज ये मूवी की जान है।’
बाहुबली को मारने वाले सीन की शूटिंग से पहले 150 लोगों ने ली थी गोपनीयता की शपथ
– मूवी के एक क्रू-मेबर ने नाम ना डिस्क्लोज करने की शर्त पर बताया, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा… इस सीन को शूट करने को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने बहुत सीक्रेसी रखी थी। शूटिंग के दौरान पहले कुछ इंफॉर्मेशन लीक भी हुईं थीं। इसी के चलते करीब 150 क्रू-मेंबर्स से बॉन्ड भरवाकर गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई थी।’
– ‘ये बॉन्ड खास तौर से तब भरवाया गया, जब कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा वाले सवाल का जवाब शूट किया जाना था। इतना ही नहीं, इस बॉन्ड में ये भी क्लियर था कि इस सीन से जुड़ी इंफॉर्मेशन लीक करने पर फाइनेंशियल पेनाल्टी और सजा दोनों हो सकती है। कई दिन तक तो सेट पर हमारे फोन ऑफ करवा लिए गए थे।’
– ‘चूंकि मूवी की पूरी जान इसी सवाल का जवाब है ऐसे में डायरेक्टर को डर था कि कहीं ये लीक हो गया तो तगड़ा नुकसान होगा।’