28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहीं ये बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है। जिसकी वजह से बढ़ती हुई महंगाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के पाँच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गो पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम जरूर उठाये।

बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भी पेपर लीक होने के मामले में योगी सरकार का घेराव किया था। मायावती ने कल अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद लगातार दो ट्वीट किया था। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा था कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर इण्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने के बाद गोरखपुर व वाराणसी सहित प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़ क्या उचित?

बसपा सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं, किन्तु इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बीएसपी की माँग।

बता दें कि पिछले दस दिनों से लगातार यूपी में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी से जनता परेशान हो चुकी है। कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है। तेल कंपनयिां हर रोज 80-80 पेसे की बढ़ोतरी कर रही हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें