‘बिग बॉस’ के घर में लग्जरी बजट टास्क ‘बीबी लैब’ चल रहा है. इस टास्क में विकास गुप्ता की टीम ने अपोजिट टीम पर अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए जीत हासिल कर ली है.
इस हफ्ते घर से बेघर होने की प्रक्रिया में शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी को नॉमिनेट किया गया है. इस टास्क का में घरवालों को दो टीमों में बांटा गया.
एक टीम में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और लव त्यागी, जबकि दूसरी टीम में हितेन तेजवानी, हिना खान, आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा.
पुनीश शर्मा को इस टास्क में संचालक की जिम्मेदारी दी गई.’
‘बीबी लैब’ टास्क के दौरान गॉर्डन एरिया को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. साथ ही घरवालों से कहा गया था कि वह बारी-बारी से ‘रोबोट’ और कर्मचारी की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढे़ंः
इस टास्क के दौरान विकास ने आकाश, हिना और प्रियांक पर जमकर भड़ास निकाली. रोबोट को हंसाने का काम लव ने किया, जबकि उन्हें रुलाने का काम अर्शी ने बेहतरीन तरीके से किया.
विकास ने हिना खान को भी नहीं बख्शा. हिना पर भड़ास निकालते हुए विकास ने कहा, ‘तुम सिर्फ एक्टिंग करती हो. तुम्हारा काम घर में हर वक्त आग लगाना है. इसके अलावा तुम कुछ नहीं करती.’
इसके बाद इस टास्क को विकास की टीम ने जीत हासिल की.