28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

ब्यूटी पेजेंट ए आर (आशीष राय) मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगिता का आयोजन जल्द ही किया जायेगा

सभी प्रतिभावान महिलाओ को जल्दी ही मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर।

लखनऊ 20 सितंबर 2021 : ए आर (आशीष राय) मिसेज इंडिया 2019 की अपार लोकप्रियता के बाद 2020 का आगाज़ इतनी तेज़ी से हुआ था लेकिन covid19 से उस की रफ़्तार थोड़ी धीमी हो गयी, जल्दी ही सभी प्रतिभावान महिलाओ के लिए ये बड़े ही गर्व और खुशखबरी की बात है की ए आर (आशीष राय) मिसेज इंडिया 2022 का आयोजन शीघ्र ही हम सब के बीच में शुरू होने जा रहा है

इस प्रतियोगिता के आयोजक आशीष राय (फाउंडर ऑफ़ ए आर एंटरटेनमेंट ग्रुप) ने यह कदम महिला सशक्तिकरण के लिए उठाया है उन का मान ना है की समाज के हर वर्ग से आने वाली महिलाओ को अपने सपने पुरे करने का अधिकार होना चाहिए. शादी से पहले अपने सपनो का पूरा ना हो पाना तथा किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी तथा मजबूरी के चलते हुए वो अपनी प्रतिभा को देश दुनिया के सामने ना ला सकी हो इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के आयोजक आशीष राय जी ने कहा है की इस शो के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क प्रतिभागिओ से नहीं लिया जायेगा तथा सभी प्रतिभाशाली व होनहार महिलाये इस प्लेटफार्म को एक दरवाजे के रूप में उपयोग कर ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश एवं प्रशंषको को आकर्षित कर ख्याति प्राप्त कर सकते है और इस शो का ग्रैंड फिनाले मुंबई के फाइव स्टार में आयोजित किया जायेगा.
इस शो के ऑडिशंस भारत के सभी राज्यों मैं लिए जाएंगे।
कोई भी विवाहित महिला अपने राज्यों से पंजीकरण (http://armrsindia.com/registration/) के माध्यम से इस ऑडिशन में भाग ले सकती है।

ऑडिशन में प्रतियोगी चयन के लिए तीन राउंड होंगे :

• पहला राउंड कैटवॉक राउंड होगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को रैंप पर खुद को दिखाना होगा।

• दूसरा दौर एक परिचयात्मक दौर होगा और प्रतियोगियों को जूरी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा।

• तीसरा राउंड एक टैलेंट राउंड होगा, जिसमें प्रतिभागियों को अपना डांस, सिंगिंग या एक्टिंग टैलेंट दिखाना होगा।

ऑडिशन को चुनने वाले चयनकर्ताओं में सभी फैशन तथा बॉलीवुड दुनिया के जाने मने हस्ती मौजूद रहेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें