नई दिल्ली ,एजेंसी। कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की गई भीम (BHIM) ऐप अब iOS यूजर्स के लिए भी लॉन्च हो गई है। इससे पहले यह सिर्फ एंड्रॉयड के लि ही उपलब्ध थी।
इस बात की जानकारी नीति आयोग ने ट्वीट कर दी है। ट्वीट में कहा है, – ‘बहुप्रतीक्षित आईओएस पर भीम अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। भारत इंटरफेस फॉर मनी एंड्रायड प्लेटफार्म पर पहले ही उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को इस ऐप को पेश किया था।”
बता दें कि भीम ऐप सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ता है, इसके जरिए लेनदेन से न तो किसी तरह का चार्ज लगता है और न ही अतिरिक्त शुल्क।
भीम ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है। सरकारी जानकारी के मुताबिक अब तक इससे 361 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हो चुकी हैं।
वहीं, अभी हाल ही में चना और तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि भीम ऐप पर अभी तक 1.4 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।