28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, पीएम ने दी बधाई

नई दिल्ली। दादा के नाम से मशहूर भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण किया। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें गुजराती भाषा में शपथ दिलाई। उन्होंने अकेले ही शपथ ली।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कनार्टक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद रहे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र तोमर, दर्शना बेन जरदोश समेत पार्टी के कई अन्य केंद्रीय नेता, प्रदेश के विधायक, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के 17वें सीएम पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट किया कि मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और मैंने उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नितिन पटेल के घर जाकर उनका आशीवार्द लिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें