28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की थी अध्यक्ष, जानें खास बातें

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 वी5 में CDS जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिपिन रावत वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे। इस दौरान कोयंबटूर और सुलूर के बीच सेना का एमआई-सीरीज का हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

CDS जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं और सामाजिक सेवाओं में सक्रिय रूप से शामिल थीं। मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली थी। उनकी शादी 1986 में बिपिन रावत से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। एक मुंबई में रहती है और दूसरी बेटी उनके साथ रहती है। बड़ी बेटी कृतिका रावत है। उनकी शादी मुंबई में हुई है। जबकि छोटी बेटी का नाम तारिणी रावत है और वो अभी पढ़ाई कर रही हैं।

मधुलिका रावत ने अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय से की और मनोविज्ञान की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की। मेरठ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त रावत का इंदौर से भी गहरा नाता रहा था। उन्होंने रक्षा और मैनेजमेंट विषय में एमफिल की डिग्री इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ही प्राप्त की थी।

जानकारी के मुताबिक, बिपिन रावत जब आर्मी में कैप्टन थे तभी मधुलिका रावत ने उनसे शादी की थी । मधुलिका रावत का परिवार वर्तमान में शहडोल जिला मुख्यालय स्थित पुश्तैनी आवास ‘राजाबाग’ में रहता है। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रमुख पदाधिकारी के रूप में मधुलिका रावत ने सेना की विधवाओं के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की स्थापना 1966 में हुई थी।

मधुलिका के पिता मृगेंद्र सिंह शाडोल जिले के सोहागपुर रियासत के रियासतदार थे। वह 1967 और 1972 में कांग्रेस विधायक भी रहे थे। मृगेंद्र सिंह की यह दूसरी बेटी थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें