नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे खत पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया को अपने सहयोगी दलों जैसे कि आरजेडी और सपा को भी इस बिल को पास कराने के लिए पत्र लिखना चाहिए जो कि लोकसभा में प्रस्ताव को विरोध करते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पता लगाना चाहिए कि उनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव ने क्यों महिला आरक्षण बिल का रोका था? जब यूपीए की केंद्र में सरकार थी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2019 लोकसभा के चुनावों से पहले इस बिल को पास कराने की योजना बना रही है।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने खत में लिखा था कि केंद्र की एनडीए सरकार लोकसभा में बहुमत के साथ बैठी है और वे अपनी इस बहुमत का इस्तेमाल करते हुए काफी समय से लंबित पड़े महिला आरक्षण बिल को पास कराएं जिसमें कांग्रेस उनका पूरा समर्थन करेगी। साथ ही सोनिया गांधी ने लिखा था कि कांग्रेस हमेशा इस बिल को पास कराना चाहती थी, जिससे महिला सश्क्तिकरण में एक महत्वपूर्ण योगदान मिल सके।