मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने पिछले दिनों हुए भारत बंद और SC/ST आंदोलन के संबंध में आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि अगर 40% वाले को 90% वाले के ऊपर चढ़ा दिया जाएगा तो देश पिछड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि आरक्षण से देश को नुकसान हो रहा है.
नरसिंहपुर में आयोजित ब्राम्हण समाज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए भार्गव ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण से देश पिछड़ रहा है, इससे ब्राम्हणों को नुकसान भी हो रहा है. भार्गव ने कहा कि ईश्वर द्वारा दी गई प्रतिभा से मजाक हो रहा है.
हालाकि इसके बाद मचे बवाल पर मंत्री ने सफाई पेश करते हुए कहा कि मैं आरक्षण का घोर समर्थक हूं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में दो अप्रैल को दलितों द्वारा बुलाए भारत बंद में सबसे अधिक हिंसा हुई थी. यहां ग्वालियर, मुरैना और भिंड में हुई हिंसा में 8 लोगों को मौत हुई थी.