नई दिल्ली। 9 साल बाद जमानत पर जेल से बाहर आए मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित इन दिनों चर्चा में हैं। जेल से बाहर आए पुरोहित ने हाल में एक चैनल को साक्षात्कार दिया है। जिसके बाद से विपक्ष बौखलाया हुआ।
खबर के मुताबिक एक टीवी चैनल पर चल रही डिवेड में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह सिंह, बीजेपी के संबित पात्रा से नाराज हो गए।
दरअसल कर्नल पुरोहित ने मंगलवार को एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि जो देश में भगवा आतंकवाद की बात की जाती है ये सरासर गलत है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये लोग अपने पायदे के लिए भगवा को आतंकवाद के साथ जोड़ रहे हैं।
इसी मुद्दे पर एक कार्यक्रम पर बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद थे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अखिलेश प्रताप सिंह शो से जुड़े थे।कर्नल पुरोहित के मामले में बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि चंद वोटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने देश की बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं के नाम को आतंकवाद से जोड़ा।
संबित ने कहा कि इन लोगों ने जबरदस्ती कर्नल पुरोहित को जेल में डाला और उन्हें अमानवीय यातनाएं दी। संबित के आरोपों का जवाब देने के लिए शो के एंकर ने जब अकिलेश प्रताप सिंह से कहा तो वो भी तीखे तेवरों के साथ बीजेपी पर टूट पड़े।अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आरएसएस के लोग ISI के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी कहा कि आरएसएस के ही भैय्यू जी जोशी ने बी मनमोहन सिंह की सरकार को पत्र लिख कर कहा था कि देश में किस तरह से भगवा आतंकवाद की नींव रखी जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता की ये बातें सुन संबित पात्रा उन्हे बीच में टोकने लगे। संबित को बीच में बोलता देख अखिलेश गरम हो गए और कहने लगे कि आ गए पाकिस्तानी लोग बीच में टोकने, ये लोग नवाज़ शरीफ की अम्मी को पाकिस्तान में संतरें पहुंचाते हैं। फिलहाल ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।