नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर नेताओं की विवादित बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। राम मंदिर को लेकर अब भाजपा के एक विधायक ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भाजपा विधायक राजा सिंह ने राम मंदिर का विरोध करने वाले लोगों को धमकी दी है। राजा सिंह का कहना है कि जो लोग राम मंदिर का विरोध करते हैं हम उनका सिर काट देंगे।
राजा सिंह ने रविवार को कहा कहा, ‘मेरा यह बयान उन लोगों के लिए है जो यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हम उनके इस बात के कहने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम उनका सिर काट सके।’ भाजपा विधायक के विवादित बोल पर मजलिस बचाओ तहरीक ने उनके खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराई है।
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय जल संसाधन तथा गंगा सुधार अभियान मंत्री उमा भारती ने कहा था कि राम मंदिर की खातिर सिर्फ जेल ही नहीं, अगर मुझे फांसी पर भी चढ़ाया जाता है तो मैं इसके लिए सहर्ष तैयार हूं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अगर जेल भी जाना पड़ा तो जाऊंगी, फांसी चढ़ना पड़े तो चढ़ जाऊंगी।