फैजाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फैजाबाद से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते स्वामी प्रसाद मौर्या ने नतीजे आने के ठीक एक दिन बाद एक विवादास्पद बयान दे डाला। मौर्या ने अपने बयान में कहा कि इस चुनाव में ईवीएम नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का दिमाग खराब है।
मौर्या ने कहा कि मेरा संकल्प पूरा हुआ। जब मैंने बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया था तो यह कहा था कि मायावती को राजनीतिक सिखा दूंगा या उन्हें सुधार दूंगा।
मौर्या के अनुसार उत्तर प्रदेश में मायावती की राजनीति खत्म हो गई है। उनका बोरिया बिस्तर बंध गया है। अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोच रही है। यूपी में काम नहीं गुंडाराज बोलता था। मौर्या ने आज कुशीनगर से लखनऊ जाते यह बात की। वे कुछ समय यहां रुके, जहां बलराम मौर्या की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।