28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान- कांग्रेस आतंकवादियों को पैदा करती है

गोंडा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक और सांसद ने विवादित बयान दिया है। यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों को पैदा करती है। बता दें कि
‘सैफुद्दीन सोज-आजाद पर रुख साफ करें’
गोंडा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए कैसरगंज सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अपनी सेना पर सवाल उठाना, कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना, कभी एनकाउंटर पर सवाल उठाना। जिस तरीके से सैफुद्दीन सोज और जिस तरीके से गुलाम नबी आजाद के वक्तव्य आए हैं, इस पर कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। कम से कम सोनियाजी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए, राहुलजी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’
‘वोट के लिए वे जितना गिर सकते हैं…’
बीजेपी सांसद ने जम्मू-कश्मीर और आतंकवाद की समस्या पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम जानते हैं कि वे (कांग्रेस) अपना रुख स्पष्ट नहीं करेंगे। वोट के लिए वे कितना गिर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। उनको सेना से मतलब नहीं है। सेना के लिए मानवाधिकार नहीं है, सिपाही के लिए मानवाधिकार नहीं है, उनका सारा मानवाधिकार आतंकवादियों के लिए है। कांग्रेस आतंकवादी पैदा करती है। यह समस्या कांग्रेस की देन है।’
ओवैसी और आजम खान पर भी निशाना
बीजेपी सांसद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी इस दौरान निशाना साधा। कांग्रेस और ओवैसी पर हमला बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी देश के लिए खतरनाक काम कर रहे हैं। कांग्रेस की तरह ओवैसी भी देश के लिए खतरा हैं।’
बीजेपी सांसद ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने भारत माता को डायन कहने वाले आजम के कथित बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत माता को डायन कहनेवाले पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें