सीतापुर-NOI अनूप पाण्डेय,संवाददाता राहुल मिश्रा/ सीतापुर जनपद के 153 सुरक्षित विधानसभा मिश्रित के मछरेहटा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का हुआ आगमन । श्री नड्डा जी ने मिश्रित से भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेष नारायण मिश्र प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव व मंडल के पांचों अध्यक्षों ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव पे जमकर गरजे कहा हम संविधान की कसम खाते है और अखिलेश आंतक का इनके कार्य काल मे गुंडा ,लूट आतंक का भय था योगी के राज में शांति अमन है । वही मछरेहटा ब्लाक प्रमुख श्रीमती मिथिलेश कुमारी गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ममता अवस्थी मिश्रिख ब्लाक प्रमुख श्री रामकिंकर पांडे मुनेंद्र अवस्थ यतींद्र अवस्थी बबलू मिश्रिख मंडल अध्यक्ष सतीश ,शास्त्री मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा , अभिषेक त्रिपाठी मछरेहटा मंडल अध्यक्ष के पी सिंह वह भाजपा के सभी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताया और 153 विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव जी को भारी मतों से विजयी बनाये