सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI- उत्तरप्रदेश के सीतापुर मे झोला छाप डॉक्टरो द्वारा जनता की जान से लगातार खेल खेला जा रहा हैँ।ताज़ा मामला सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली क्षेत्र के पंचपुर में झोला छाप डॉक्टर नागमणि हॉस्पिटल के नाम से संचालित कर रहे बंगाली एस के सपेरा द्वारा गलत इलाज करने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई बता दे थाना मछरेहटा क्षेत्र के अक्किलपुर के निवासी बालकराम को सियार जानवर ने काट लिया था जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई कई डॉक्टरों को परिजनों द्वारा दिखाया गया मगर कोई राहत नहीं मिली वही विश्वास हॉस्पिटल ले गए जहां पर सक विश्वास ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में दिखाने को कहा मगर उनके परिजन झोलाछाप डॉक्टर एस के सपेरा को दिखाया मृतक बालकराम के परिजनों को ठीक करने की गारंटी देकर 2 दिन तक इलाज किया जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव को मिली डिप्टी सीएमओ डॉ इमरान अली को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया डिप्टी सीएमओ द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया हॉस्पिटल में कोई भी दस्तावेज उपस्थित नहीं मिले और निरीक्षण के दौरान संचालक एस के सपेरा फरार हो गए वही डिप्टी सीएमओ ने निरीक्षण करके हॉस्पिटल पर ताला जड़ दिया और तीन दिनों के अंदर हॉस्पिटल के दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा यदि हॉस्पिटल के दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए तो एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ डॉ अनूप श्रीवास्तव को मिला कार्यवाहक सीएमओ का चार्ज , स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों में दिखी खुशियां
डॉ अनूप श्रीवास्तव को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनते ही लोगों ने जमकर दी बधाईयां
सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI –उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाहक सीएमओ के पद पर डॉ अनूप श्रीवास्तव द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय सहित अन्य लोगों ने भी पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां दी बता दे कल काफी विरोध के बाद में डॉ कमलेश चंद्रा ने डॉ अनूप श्रीवास्तव को आज सुबह 8 बजे चार्ज दिया जिसके बाद आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया और कार्यों में लग गए इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में खुशी की लहर दिखाई दी इसके साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी अचल विभू त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ इमरान अली, डिप्टी सीएमओ, एम एल गंगवार सहित समस्त कार्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां दी
बता दे डॉ अनूप श्रीवास्तव 1 वर्ष पहले से इसी कार्यालय में एसीएमओ के पद पर कार्यरत थे इन्होंने निस्वार्थ और निष्ठा भावना से अपना कार्य किया वही यह स्टाफ में सबसे वरिष्ठ भी थे जिसके चलते इन्हें सीएमओ कार्यवाहक का चार्ज मिला हैँ हला की इनको चार्ज कल 5 बजे हीं मिलना था मगर कार्य वाहक डॉ कमलेश चंद्रा ने अपने जिद मे चार्ज 1 फ़रवरी 8 बजे दिया. ज़ब कि ए.डी. का आदेश भी था मगर कुछ राजनीति के वजह उन्होंने चार्ज नहीं दिया था।
सीतापुर स्वास्थ्य विभाग में बाहरी हस्तक्षेप, वरिष्ठता की अनदेखी
सीतापुर-अनूप पाण्डेय /NOI -उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद मे स्वास्थ्य विभाग के शासनादेश (GO) की अवहेलना और बाहरी हस्तक्षेप के कारण प्रशासनिक अराजकता बढ़ती जा रही है। राजनीतिक प्रभाव और कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के हस्तक्षेप के चलते स्वास्थ्य विभाग में योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति न होकर पक्षपातपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।
सबसे वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव (एसीएमओ) को स्वाभाविक रूप से कार्यवाहक सीएमओ की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी, लेकिन बाहरी हस्तक्षेप के कारण प्रशासनिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है। यही नहीं कार्यवाहक सीएमओ डॉ कमलेश चंद्रा कल रिटायर्ड हो रहे है मगर सूत्रों की जानकारी के अनुसार कल वह भी चार्ज अपना वरिष्ठ अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव को नहीं देना चाहते है ये न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सुचारू संचालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
राजनैतिक दखल से बिगड़ रही व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, सीएमओ पद को लेकर चल रही गुटबाजी और बाहरी दबाव के कारण विभागीय कार्यों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे न केवल विभाग की कार्यप्रणाली बाधित हो रही है, बल्कि आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
योग्यता के बजाय दबाव से हो रही नियुक्ति
विशेषज्ञों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग जैसी महत्वपूर्ण संस्था में कार्यवाहक सीएमओ की नियुक्ति केवल वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर होनी चाहिए। बाहरी हस्तक्षेप से प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित होगी और स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर पड़ेगा।
राजनैतिक दबाव में सी.एम.एस सीतापुर डॉ. इंद्रजीत सिंह को सीएमओ बनाने की कोशिश, सूत्रों के अनुसार, कुछ राजनीतिक व्यक्ति और प्रभावशाली लोग डॉ. इंद्रजीत सिंह (सीएमएस, जिला अस्पताल) को कार्यवाहक सीएमओ पद पर बैठाने की पैरवी कर रहे हैं, जबकि यह पूरी तरह से नियमों और वरिष्ठता के विरुद्ध है। डॉ. अनूप श्रीवास्तव, जो सबसे वरिष्ठ एसीएमओ हैं, को स्वाभाविक रूप से कार्यवाहक सीएमओ बनाया जाना चाहिए, लेकिन राजनीतिक दखल से प्रशासनिक नियमों को दरकिनार किया जा रहे रहा है। सीतापुर सीएमएस डॉ. इंद्रजीत सिंह की प्रशासनिक क्षमता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि उनका अनुभव मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के रूप में कार्य करने के लिए पर्याप्त नहीं माना जा रहा। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग में योग्यता को नहीं, बल्कि राजनीतिक सिफारिशों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो जनहित और विभागीय सुचारू संचालन के लिए घातक साबित हो सकता है।
अब देखने की बात है कि..कार्यवाहक सीएमओ डॉ कमलेश चंद्रा के द्वारा आज डॉ अनूप श्रीवास्तव को कार्यवाहक सीएमओ स्वतः चार्ज दिया जाता है कि नहीं ??
भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में राजेश शुक्ला का एक वर्ष पूर्ण,जिला कार्यालय पर पदाधिकारी ने काटा केक
सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर मे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला का जिला अध्यक्ष के रूप में 1 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा केक काटकर एवं एक दूसरे का मुंह मीठा करा के बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने उपस्थित सभी जिला पदाधिकारीयों एवं मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया और सभी को उनके अतुल सहयोग के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया उन्होने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने भारत माता की सेवा का जो अवसर दिया है उसके लिए मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हूं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्यो को प्राप्त कर भारत माता को परम वैभव दिलाना हम सब का परम धर्म है इसमें हम सबको लगना है यही हमारा लक्ष्य है ।उन्होंने इस अवसर पर बताया कि भारत मां की सेवा के लिए अपने जीवन के हर क्षण तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर, सुधाकर शुक्ला नैमिष रतन तिवारी, उदित वाजपेई जया सिंह, जितेंद्र मल्होत्रा, रमेश भार्गव दीपू अंकित दीक्षित , संदीप अवस्थी उपस्थित रहे।
आखिर स्वास्थ्य विभाग क्यों है ए एम एस हॉस्पिटल पर मेहरबान.बाकी हॉस्पिटलो को किया गया सीज़ तो ए एम एस को सिर्फ नोटिस क्यों.!
- सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI -सूबे के मुख्यमंत्री जहा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए मानक पूर्ण हॉस्पिटल संचालित करने के लिए गाइड लाइन जारी की है मग़र सीतापुर मे हॉस्पिटल मानको को दरकिनार कर मनमाने तरीके से संचालित करते हुए नजर आ रहे है वही इन हॉस्पिटलो पर कही न कही स्वास्थ्य विभाग भी मेहरबानी बनाये हुए है.
- दरअसल मामला सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर क्षेत्र का है जहा अवैध हॉस्पिटलो का अम्बार लगा है जो मरीज का इलाज कम उनकी समस्याएं ज्यादा बढ़ा देते है वही बीते कुछ दिनों पहले अवैध हॉस्पिटलो पर सीएमओ डॉ हरपाल सिंह द्वारा सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविन्द बाजपेई को निर्देशित किया था की अवैध हॉस्पिटलो का संचालन बंद करे।जिसके बाद अधीक्षक ने टीम गठित कर समूचे क्षेत्र मे झोलाछाप डॉक्टरो पर कार्यवाही की थी मगर बड़े स्तर पर संचालित हो रहे ए एम एस हॉस्पिटल को शनिवार को अधीक्षक डॉ अरविन्द बाजपेई द्वारा जाँच की गयी जाँच के दौरान कोई भी दस्तावेज़ नहीं मिले फिर भी अधीक्षक ने उन्हें नोटिस थमा दी जिसमें तीन दिनों का समय दिया गया है तीन दिनों के अंदर हॉस्पिटल संचालक रजिस्ट्रेशन व दस्तावेज़ लेकर प्रस्तुत हो सवाल यह खड़ा होता कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली छापेमारी मे 3 हॉस्पिटलो का संचालन बंद कराया गया था फिर ए एम एस हॉस्पिटल को खाली नोटिस क्यों दी गयी जबकि ए एम एस हॉस्पिटल मे धड़ल्ले से सीजर ऑपरेशन, हॉर्नीया आदि ऑपरेशन किये जाते है जबकि कोई भी मानक हॉस्पिटल के सही नहीं है।
वही इस संबंध मे अधीक्षक डां अरविन्द बाजपेयी से बात की गयी तो उन्होंने नोटिस का जवाब आने का इंतजार का हवाला दिया कहा तीन दिन बाद अगर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन सहित समस्त दस्तावेज नहीं लाये तो सीज कर एफ आई आर दर्ज की जाएगी.अब देखना होगा अवैध हॉस्पिटल पे कर्यवाही होती है या ऐसे ही संचालित होता रहेगा!
वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के कार्यभार किया ग्रहण-पवन सिंह चौहान
सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI- उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के एम एल सी ने बख्शी तालाब स्थित से ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष व एमएलसी श्री पवन सिंह चौहान वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति बनने के बाद आज कार्यभार संभाल लिया गए। जिसमें विधान परिषद अध्यक्ष माननीय श्री मानवेंद्र सिंह आज कमेटी की प्रथम भेट पर कमेटी को दायित्व व कार्यभार सौंपकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
Sitapur–कौशिक पाण्डेय/NOI –उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर सिटी के मोहल्ला बिजावर के निवासी उमाकांत पाण्डेय का पुत्र कृष्ण पांडेय उम्र 14 वर्ष दिनांक 10/07/2024 को सुबह पढ़ाई को लेकर उसकी मम्मी उमाकांती पांडेय ने कृष्णा को डाट फटकार कर पढ़ने के लिए भेजा क्युकी वो पढ़ाई में लापरवाह था जिसके बाद घर से स्कूली बैग लेकर सुबह 6 बजे आजादनगर स्थित शांति कन्या जूनियर हाई स्कूल चला गया जिसके बाद लगभग 1 बजे के आस पास जब स्कूल से घर लड़का नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश करना प्रारंभ कर दिया तब पता चला कि कृष्णा विद्यालय न जाते हुए अपने पापा की पैंट से 400 रुपए लेकर कही चला गया है जिसकी सूचना कोतवाली देहात में दी गई मगर 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी पता नहीं चल सका ।लड़के की उम्र 14 वर्ष है ,कद लगभग 5 फिट है ,रंग गोरा है,कपड़े काले रंग का शर्ट सफेद पैंट पहने हुए है
जिसकी तलाश की जा रही है कृपा जिसे भी ये लड़का दिखे तत्काल इन +91 91409 65728 उमाकांत, 9453737548
व 9569282970 कौशिक पाण्डेय
नंबर पर संपर्क करने की कृपा करे
टीचर्स ट्रेनिंग के लिए सेमिनार का आयोजन।
रिपोर्ट -योगेश शुक्ला/NOI -उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद के मछरेहटा क्षेत्र के आर.जे. जे.एजूकेशन प्वाइंट स्कूल बीरमपुर मे विद्यार्थियो के भविष्य को सुधारने व शिक्षक और विद्यार्थियो के बीच रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ ईश्वर के भजन से किया गया तत्पश्चात सेक्रड हार्ट इंटर कॉलेज सीतापुर से पधारी श्रीमती एंजिला प्रिंस का स्वागत बैच लगाकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम जयसवाल ने किया जिसके बाद श्रीमती प्रिंस ने शिक्षक व शिक्षकाओ को कई ज्ञान वर्धक टिप्स और टेकनिक्स बताई। उन्होंने बताया की किस प्रकार से हम बच्चो से रिश्ते बनाकर उनके लिए विषय को सुगम कर सकते है ,जिससे वे अपना भविष्य सुधार सकते है इस सेमिनार मे सभी ने अपनी सहभागिता निभाई
शिक्षकाओ ने श्रीमती प्रिंस से कई प्रश्न पूछे जिसका उत्तर उन्होंने बडी सरलता से देकर उन्हे संतुष्ट किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रबंधक श्री कुलदीप जयसवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम मे वाईस प्रिंसिपल श्रीमती अरूणिमा श्रीवास्तव,एडमिनिस्ट्रर रूपेश प्रिंस ,टीचर्स नेन्सी,जफीर,अमान, सपना कपूर, पुलकित गौरव, सीता मेहरोत्रा,अंजू, नीरा,काजल,हिना ,मंतशा,नौशीन,प्रीति हिमांशी सिंह, मोहिनी, प्रगति, रश्मि, आरती,ज्योति,रूबी, शिवानी आदि सम्मलित थे।
दबंग झोला छाप डॉक्टर पर सीएचसी प्रभारी ने की कड़ी कार्यवाही ।
Sitapur- अनूप पाण्डेय /NOI –सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख क्षेत्र के पनाह नगर में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।
बता दे दो दिन पूर्व में हुई शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव व उनकी टीम ने जांच पड़ताल कर क्लीनिक संचालन बंद करा दिया था, और क्लीनिक के समस्त कागजाद प्रस्तुत करने को कहा था मगर कागज न दिखाते हुए क्क्लीनिक खोल कर झोला छाप डॉक्टर कुलदीप यादव ने संचालन करना प्रारम्भ कर दिया जिसकी सिकायत अधीक्षक से लोगों ने की जिसपर सीएचसी के अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव ने पनाह नगर में जाकर रविवार को पुलिस टीम लेजाकर क्लिनिक सीज कर मुकदमा दर्ज करा दिया। वही इस प्रकरण से क्षेत्र के झोला छाप डॉक्टरों में ह्ड़कंप मच हुए है ।
निजी क्लीनिक/नर्सिंग होम/हॉस्पिटल एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों के नवीनीकरण के संबंध मे 30 दिनांक तक करें अप्लाई।
Sitapur -अनूप पाण्डेय-NOI /उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा याचिका सं0-820/2002, में पारित आदेशों तथा चिकित्सा अनुभाग-6, के शासनादेश दिनांक 22.11.2021 एवं शासनादेश दिनांक 07 जनवरी 2022 के द्वारा नवीन पंजीकरण तथा पंजीकरण के नवीनीकरण के संदर्भ में निर्गत दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत The Clinical Establishment Registration &Regulation Act, 2010 के मानकों के अनुसार ही चिकित्सीय इकाइयों के पंजीकरण एवं पंजीकृत चिकित्सीय इकाइयों के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा कार्यालय में पंजीकृत/सूचीबद्ध चिकित्सा व्यवसाय से सम्बन्धित समस्त प्रबंधक/निजी चिकित्सक/चिकित्सालय/पैथॉलोजी लैब/डायग्नोस्टिक सेन्टर इत्यादि को निर्देशित किया है कि वह अपने पंजीयन का वर्ष 2024-25 के लिये नवीनीकरण हेतु आवेदन up_health.in वेबसाइट पर दिनांक 30.04.2024 तक करना सुनिश्चित करें। दिनांक 30.04.2024 के बाद कोई भी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। निजी अस्पताल/नर्सिंग होम के नवीनीकरण हेतु शपथ पत्र के साथ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छाया प्रति, बायोमेडिकल वेस्ट कम्पनी द्वारा अनुबंध पत्र/प्रमाण पत्र एवं अग्निशमन विभाग से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र अद्यतन स्थित में अपलोड होना अनिवार्य है। साथ ही शपथ पत्र में इस आशय का उल्लेख अवश्य करे कि आपके चिकित्सीय प्रतिष्ठान में प्रसव सम्बन्धी कार्य किया जाता है अथवा नहीं। यदि कोई चिकित्सक/चिकित्सा अधिष्ठान वर्ष 2024-25 में अपने पंजीयन का नवीनीकरण नही कराते है तो उन्हें अनाधिकृत चिकित्सा व्यवसाय करते माना जायेगा तथा उनके विरूद्ध मा० उच्च न्यायालय एवं शासन/महानिदेशालय स्तर पर समय समय पर निर्गत निर्देशों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित चिकित्सक/प्रबंधक का होगा।