अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। और इसका नतीजा सीधा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म ने भले ही ओपनिंग 10 करोड़ से की थी। लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई ने अच्छी बढ़त दिखाई है।
बता दें, अजय देवगन की यह फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बनी है। रेड ने अक्षय कुमार की पैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, सोमवार की कमाई के साथ ही रेड 50 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच चुकी है।
Raid
जी हां, यानि की फिल्म ने अपना बजट पार कर लिया है और अब फिल्म हर दिन अपना प्रॉफिट कमाएगी। फिल्म को अपनी दमदार कहानी, स्टारकास्ट और डॉयलोग्स की वजह से बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म को हिट होने के लिए लगभग 70 करोड़ की कमाई करनी होगी। जो कि अजय देवगन की फिल्म के लिए बड़ी बात नहीं।