जयपुर। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस रहस्य से आखिरकार आज पर्दा उठ गया है। जिस फिल्म का लोगों को पिछले दो साल से इंतजार था वह आखिरकार रिलीज हो गई है।
एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई। जयपुर में यह फिल्म सभी सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्सों की 80 से अधिक स्क्रीन्स पर लगी है।
फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले पांच दिन फिल्म के लगभग सभी शो पहले ही अडवांस में बुक हो चुके हैं।
स्थिति यह है कि रात दस बजे बाद के शो तक फुल हैं। टिकटों की स्थिति को देखते हुए सिनेमाघरों में सुबह 8.30 से लेकर रात 11.30 बजे तक शो चल रहे हैं।
तमिलनाडु में ‘बाहुबली 2’ के शुरुआती शो रद्द
तमिलनाडु में वित्तीय कारणों की वजह से फिल्म ‘बाहुबली 2 – द कन्क्लूजन’ के शुक्रवार सुबह के शो रद्द कर दिए गए हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार बाहुबली 2 के निर्माताओं अर्का मेडीवक्र्स पर तमिलनाडु के फिल्म वितरक के. प्रोडक्शंस के 15 करोड़ रुपए बकाया हैं। इस वजह से राज्य में फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन की रिलीज में दिक्कतें हो रही हैं।
8000 स्क्रीन्स पर रिलीज
यह फिल्म देशभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। अभी तक बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में देशभर में लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होती हैं। दक्षिण भारत की 3000 स्क्रीन्स पर केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्में ही दिखाई जाती हैं, लेकिन इस बार हिन्दी या किसी और भाषा की कोई और फिल्म रिलीज नहीं की गई है।
250 करोड़ रुपए की बजट से बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्यराज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।