नई दिल्ली, एजेंसी । जियो को टक्कर देने में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। शुक्रवार को MTNL के नए प्लान के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी बड़ा दांव खेलते हुए 249 रुपये का प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत बीएसएनल के ब्रॉडबैंड यूजर्स को रोज 10 जीबी डाटा मिलेगा।
क्या है BSNL का BB249 प्लान ?
बीएसएनएल का यह प्लान सिर्फ ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ही है। इस प्लान के तहत 2 एमबीपीएस स्पीड के साथ प्रतिदिन 10 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क पर रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी, जबकि रविवार को दिन भर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा।