28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

माइक्रोमैक्स का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

नई दिल्ली, एजेंसी। जियो की लॉन्चिंग के बाद से जिस तरह चाइनीज कंपनियां भारतीय बाजार का फायदा उठा रही है इससे घरेलू कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। चाइनीज कंपनियों के भारत में एंट्री से सबसे ज्यादा नुकसान झेलनी वाली माइक्रोमैक्स अब सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

माइक्रोमैक्स जियो के आने के बाद 4जी फोन के मांग का फायदा उठाने के लिए मार्च-अप्रैल तक सस्ता 4 जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फोन की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 3,500 रुपये के बीच होगी। वहीं कंपनी 2,500 रुपये में 4जी फीचर फोन भी लाने वाली है। इन स्मार्टफोन में डिजिटल पेमेंट फीचर पहले से इनबिल्ट होगा। फोन के नाम भारत-वन, भारत-टू होंगे।

जियो से सीधी टक्कर

माइक्रोमैक्स की सीधी टक्कर जियो से होने वाली है क्योंकि जियो पहले ही 3,000 रुपये में 4जी फोन लॉन्च कर चुका है और अब 999 रुपये से 1,500 रुपये के बीच स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि माइक्रोमैक्स के फोन में जहां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा वहीं जियो के फोन एंड्रॉयड होंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें