28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. पहले दिन 10वीं के छात्र वोकेशनल विषयों की परीक्षा देंगे, जबकि 12वीं के छात्र इंग्लिश कोर और इलेक्टिव विषयों की परीक्षा देंगे. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए देशभर में 34 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, 10 मार्च को हिन्दी कोर्स ‘ए’ और ‘बी’, 22 मार्च को साइंस , 25 मार्च को संस्कृत, 30 मार्च को अंग्रेजी, 3 अप्रैल को गणित, 5 अप्रैल को फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 8 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 10 अप्रैल को गृह विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

इस बार परीक्षा में 19,85,397 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें से 10वीं 8,86,506 और 12वीं के 10,98,891 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं, 10वीं की स्कूल आधारित परीक्षा में 78,14,63 छात्र भाग ले रहे हैं.

CBSE के एेप से छात्रों की ‘राह’ हुई आसान, परीक्षा केंद्रों की लोकेशन बताएगा

वहीं, छात्रों को आसानी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ा कदम उठाया है. सीबीएसई की एक एप के जरिए अब छात्र अपने परीक्षा केंद्रों का पता लगा सकते हैं. ये एप छात्रों को परीक्षा केंद्र की लोकेशन ही नहीं बल्कि पूरी जानकारी देगा।

ये एप छात्रों को परीक्षा केंद्र का पूरा पता, इमेजेज और लोकेशन के बारे में छात्रों को जानकारी देगा. इसके लिए छात्रों या अभिभावकों को एप पर रजिस्टर करके ‘वन टाइम पासवर्ड’ भरना है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें