28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

CBSE 12वीं का रिजल्ट आज आने में सस्पेंस बरकरार!

CBSE Board Class 12 Results 2017, Expected to be Declared today

नई दिल्ली, एजेंसी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई द्वारा आज बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी होने में संशय की स्थिति बरकरार है। दिल्ली हाई कोर्ट के मॉडरेशन पॉलिसी पर आदेश के बाद अभी ये तय नहीं हो पा रहा है कि 12वीं के रिजल्ट आज आएंगे या नहीं।

गौरतलब है कि इस साल करीब 10 लाख 98 हजार 981 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं।

बता दें हाईकोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को मुश्किल प्रश्नों के लिए ग्रेस मार्क्स देने संबंधी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी शैक्षणिक सत्र 2016-17 यानी इस वर्ष भी जारी रखने का आदेश दिया है। इस पॉलिसी को खत्म करने के लिए हाल ही में सीबीएसई ने अधिसूचना जारी की थी, जिसे कुछ अभिभावकों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस फैसले से इस साल परीक्षा देने वाले 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख छात्रों व 10वीं कक्षा के 9 लाख छात्रों को फायदा मिलेगा।

अदालत के निर्देश के चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हाईलेवल बैठक बुलाई थी, जिसमें एचआरडी शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप, सीबीएसई चेयरमैन के अलावा अन्य अधिकारियों को बुलाया गया था। सूत्रों का कहना है कि सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट इसी हफ्ते समय से जारी करेगी। इस आदेश के बाद रिजल्ट में कोई देरी नहीं होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें