28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में लखनऊ का कुंवर ग्लोबल स्कूल चमका

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई ने शुक्रवार को पहले 12वीं का परिणाम जारी किया और फिर 10वीं का। दसवीं के परिणामों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुंवर ग्लोबल स्कूल की मान्या केडिया ने अंग्रेजी में 98 प्रतिशत, हिंदी में 97 प्रतिशत, गणित में 99 प्रतिशत, विज्ञान में 100 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 98 प्रतिशत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।

मान्या ने कुंवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ के पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए औसतन 98.5 प्रतिशत स्कोर किया। राजेश सिंह, चेयरमैन कुंवर ग्लोबल स्कूल ने मान्या को बधाई देते हुए कहा की यह उनके एवं कुंवर ग्लोबल स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने स्कूल के बाकी छात्र-छात्राओं को मान्या से प्रेरणा लेने की बात भी कहीं। वहीं कुंवर ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों और मान्या के परिवार में भी खुशी का माहौल है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें