लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा CDS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2021 से प्रारंभ की गई थी। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 24 अगस्त को है।
CDS परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो चरणों में पूरा होना है और दोनो ही चरणों को उम्मीदवारों को 24 अगस्त को शाम 6 बजे तक कर पूरा करना है। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन उम्मीदवार यूपीएससी पोर्टल, upsconline.nic.in पर कर सकते हैं।
आवंटन पहले आओ-पहले पाओ पर आधारित
हालांकि, आवेदन के पहले उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित यूपीएससी द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। दूसरी ओर आवेदककर्ता को ध्यान देना है कि आयोग द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या सीमित रखी जानी है और केंद्र का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाना है।
UPSC CDS परीक्षा के अंतर्गत आईएमए के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईएनए के भारतीय नौसेना अकादमी में दाखिले के लिए इंजीनियरी में डिग्री होनी चाहिए और वायु सेना अकादमी के लिए 10+2 स्तर पर गणित व भौतिकी विषयों के साथ स्नातक या इंजीनियरी में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों को आयु सीमा की शर्तों को भी पूरा करना होगा। कैंडीडेट्स की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।